लुधियाना: पंजाब विजिलेंस की रडार पर अब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी कैप्टन संदीप संधू आ गए है। दरअसल, पंजाब विजिलेंस ने कांग्रेस नेता कैप्टन संदीप संधू के ओएसडी मनप्रीत इस्सेवाल को हिरासत में ले लिया है। मनप्रीत इस्सेवाल पर आशु और संदीप संधू के साथ मिलकर करोड़ो की संपत्ति खरीदने के आरोप हैं। रेड के दौरान मनप्रीत इस्सेवाल के घर से टीम को 100 रजिस्ट्रियां मिली हैं। इसके चलते अब कैप्टन संदीप संधू भी विजिलेंस की रडार पर है। जानकारी के अनुसार, विजिलेंस ने इस्सेवाल को प्रॉपर्टी व अन्य दस्तावेजों का पूरा रिकॉर्ड पेश करने के लिए कहा है।
100 registries found on the radar of Vigilance from the house of Sandeep Sandhu, OSD, a close aide of former CM Captain Amarinder; Accused of buying property worth crores with Sandeep