You are currently viewing जालंधर: PAP की 7वीं बटालियन के कमांडेंट सहित 100 पुलिसकर्मियों को लगा कोविड का टीका

जालंधर: PAP की 7वीं बटालियन के कमांडेंट सहित 100 पुलिसकर्मियों को लगा कोविड का टीका

जालंधर: पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के कमांडेंट हरकमल प्रीत सिंह खख सहित 7वीं बटालियन के 100 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पीएपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 7वीं बटालियन में सत्र स्थल पर कोविड का टीका लगाया गया।

खख ने कहा कि हम सभी पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं और यह बताया कि यह विशेष टीकाकरण शिविर पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि पंजाब पुलिस के सभी अधिकारी जिन्होंने महामारी में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के तौर पर जिम्मेवारी निभाई है। उन्हें कवर किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीका की दूसरी खुराक प्रत्येक फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को 28 दिनों के बाद दिलाई जाएगी।

उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों का शिकार न होने की अपील करते हुए कहा कि महामारी से निपटने के लिए यह टीका महत्वपूर्ण है और हम सभी को टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए।