You are currently viewing ट्रैक्टर पर सवार होकर घर जा रहे थे लोग, पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; 10 लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर पर सवार होकर घर जा रहे थे लोग, पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर; 10 लोगों की दर्दनाक मौत

मिर्जापुर: वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां एक ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार 10 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। सभी मृतक वाराणसी के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा मिर्जापुर के कछवां क्षेत्र के कटका गांव के समीप वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ। बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में इतनी तेज टक्कर मारी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर समेत ट्रॉली खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक वाराणसी के मिर्जामुराद के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर छत की ढलाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम, भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल, सनोहर (25) पुत्र नंदू, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैयालाल, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंगी, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्नालाल, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलतराम, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ बीरबलपुर की मौत हो गई।

वहीं, हादसे में आकाश कुमार (18), जमुनी (26) और अजय सरोज (50) साल घायल हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। ईटीवी भारत की खबर के हवाले से पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे 10 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौका पाकर भाग निकला।

People were going home on a tractor a truck hit them from behind; 10 people died tragically