You are currently viewing पंजाब में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, बठिंडा में सरकारी स्कूल के 10 अध्यापक मिले Positive

पंजाब में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, बठिंडा में सरकारी स्कूल के 10 अध्यापक मिले Positive

बठिंडा : पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। बठिंडा के माल रोड पर स्थित लड़कियों के सरकारी स्कूल के 10 अध्यापकों की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। इन अध्यापकों का टेस्ट 25 फरवरी को किया गया था। शनिवार को सभी में संक्रमण की पुष्टि हो गई। 

जिला शिक्षा अधिकारी इकबाल सिंह ने बताया कि लड़कियों के सरकारी स्कूल के 10 अध्यापकों का कोरोना टेस्ट 25 फरवरी को किया गया था। सभी संक्रमित मिले हैं। स्कूल को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश होंगे, उसके अनुसार स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि संक्रमित आए 10 अध्यापकों को 17 दिन के लिए एकांतवास में भेजा जाएगा।