You are currently viewing हज़ार काम छोड़ कर दशहरे की शाम सूर्यास्त के समय जप ले ये मंत्र, मिलेंगे लाभ ही लाभ, कारोबार व कोर्ट केस में सफलता के लिए ये मंत्र जप करना न भूले

हज़ार काम छोड़ कर दशहरे की शाम सूर्यास्त के समय जप ले ये मंत्र, मिलेंगे लाभ ही लाभ, कारोबार व कोर्ट केस में सफलता के लिए ये मंत्र जप करना न भूले

19 अक्टूबर : दशहरा
?? दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |ये बेहद दुर्लभ समय है इस का जिस ने लाभ ले लिया वो सौभाग्य वान ही होगा।

उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान में रावण जलता देखने जाना हो तो 

देख कर जल्दी से घर आ जाये। ये महायोग का समय व्यर्थ न जाने दें

फालतू घूम कर गप्पे मार कर क्या मिलेगा  
ये दशहरे के दिन शाम को घर पर ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*
? *” राम रामाय नम: । “*
?? *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन ईश्वर गुरुदेव को प्रणाम करके है हे ईश्वर गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*

कोर्ट और कारोबार में सफलता के लिए मंत्र

? *”ॐ अपराजितायै नमः “*
➡ *ये मंत्र 1- 2 या 5 माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*
? *”पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*
*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥”*
?? *पवन तनय समाना की भी 1 माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |*
?????????

ये जरूरी खबर दुसरो तक पहुंचाने की सेवा करें ताकि हर कोई लाभ ले पाएं

PUNJAB LIVE NEWS (PLN)

 

Leave thousands of work and chant the mantra of Sun God in the evening of Dussehra. These benefits will be found, do not forget to chant this mantra for success in court case