जालंधर (PLN) : जालंधर के लोकसभा सांसद चौधरी संतोख सिंह एक ऐसे कथित स्टिंग में फंस गए हैं जिसमें वे चुनाव में पैसा लगाने और बदले में इनवेस्टर के काम करवाने की बात करते दिख रहे हैं। स्टिंग की खबर तेजी से वायरल हो रही है और इस स्टिंग ने दोआबा की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
दरअसल प्रसिद्ध पत्रकार अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक चैनल ने आज तीन सांसदों का स्टिंग ऑपरेशन किया। इनमें एक सांसद जालंधर के कांग्रेस के चौधरी संतोख भी हैं। स्टिंग में केवल चौधरी संतोख का चेहरा दिखाई दे रहा है और उन्होंने कोट पहना हुआ है। बातचीत के दौरान चौधरी ने नोटबंदी और ऑनलाइन पेमेंट के बारे में बात की। सांसद चौधरी संतोख सिंह चुनावी फंड के बदले में ओबलीकेशन का दावा करते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं . आर पब्लिक टीवी ने स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया है कि जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह चुनावी फंड के लिए किसी भी तरह की ओबलीकेशन देने के लिए तैयार हो गए हालांकि इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चौधरी संतोख सिंह ने इसे झूठा करार दिया है ।
सूत्रों की मानें तो चौधरी संतोख सिंह की टिकट कटनी तय हो गई है और अभी इस जालंधर से विधायक सुशील रिंकू और जालंधर के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को टिकट मिलने के आसार है।
केपी पिछली बार होशियारपुर से चुनाव हार गए थे यदि केपी को टिकट नहीं मिली तो सुशील रिंकू को टिकट मिलना अब लगभग तय लग रहा है
MLA सुशील रिंकू बेहद मजबूत उम्मीदवार के तौर पर माने जा रहे है। अगर राहुल गांधी युवा चेहरे को तजरीब देंगे तो रिंकू को टिकट मिलनी लगभग तय मानी जा सकती है।
वही सांसद संतोख चौधरी ने स्टिंग में कहा कि नोटबंदी के कारण लोगों का ज्यादा पैसा स्टॉक में नहीं रहा। नोटबंदी ने काफी असर डाला। इसके बाद दूसरी तरफ बैठा व्यक्ति (जो दिखाई नहीं दे रहा) बिजनेस डील और इनवेस्टमेंट की बात करता है। इनवेस्टमेंट की बात के दौरान वे कहता है कि जब आप (चौधरी संतोख) सत्ता में आएंगे तो हमारे भी दो चार काम करवा देना और वे पालिटकिली फंडिंग की भी बात करता है। इस पर चौधरी संतोख हां कहते दिखाई दे रहे हैं। चौधरी यह भी कहते हुए दिख रहे हैं कि नोटबंदी के चलते हमारा बहुत काम खराब हुआ। उसके बाद से परेशानी बढ़ी है। बताया जाता है कि स्टिंग करने वाला पत्रकार खुद को एक बिजनेसमैन बनकर चौधरी संतोख सिंह से मिला था। उधर, चौधरी का बयान भी सामने आया है कि जिसमें उन्होंने कहा कि जालंधर जाकर पूछिए कि मेरी इमेज कैसी है। मैं साफ छवि वाला सांसद हूं। मैने कैश लेने वाली कोई बात नहीं की। इस सिटंग को लेकर अभी तक कांग्रेस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।PLN न्यूज़ भी इस स्टिंग की सच्चाई को कोई पुष्टि नही करता।
CREDIT-UTTAMHINDU