You are currently viewing सेंट सोल्जर में फेयरवेल पार्टी आयोजित, अभय मिस्टर और श्रुति बनी मिस फेयरवेल

सेंट सोल्जर में फेयरवेल पार्टी आयोजित, अभय मिस्टर और श्रुति बनी मिस फेयरवेल

 जालंधर, 26 फरवरी – सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मॉडल हाउस ब्राँच में सीनियर छात्रों के लिए जूनियजऱ् और स्टाफ द्वारा ‘लम्हे फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनका स्वागत प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा, स्टाफ और छात्रों द्वारा किया गया। फेयरवेल में छात्रों द्वारा सीनियजऱ् और स्टाफ के लिए मनोरंजक गेम्ज़ आदि का आयोजन किया गया। छात्रों द्वारा मॉडलिंग, डांस, गिद्धा, भंगड़ा, गीत, स्कीट आदि पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अभय को मिस्टर फेयरवेल, श्रुति को मिस फेयरवेल, नंदिनी को बेस्ट स्माइल, मोस्ट स्टुडियस मुस्कान, बेस्ट इन डिसिप्लिन सौरव, अवनीत कौर को मिस पंजाबन चुना गया। वाईस चेयरपर्सन श्रीमती चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाएं दी और जिंदगी के नए पड़ाव में हर काम सच्ची लगन और पूरी मेहनत से करने के लिए प्रेरित किया।