You are currently viewing सेंट सोल्जर के छात्रों ने लहराया परचम, “सिनर्जी 2019” में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रोंज मैडल जीता

सेंट सोल्जर के छात्रों ने लहराया परचम, “सिनर्जी 2019” में 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रोंज मैडल जीता

जालंधर :- डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन होशियारपुर द्वारा करवाई “सिनर्जी 2019” में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रोंज मैडल जीत अपना परचम लहराया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में +2 क्लास के छात्रों ने भाग लेते क्विज प्रतियोगिता में नितीश कुमार, सौरव ने गोल्ड मैडल, योग में तानिया राणा,सिमरनजीत कौर ने गोल्ड मैडल, टेबल टेनिस में दिव्यांशु मिश्रा ने गोल्ड मैडल, तरनप्रीत ने ब्रोंज, नितीश कुमार ने वाद-विवाद में सिल्वर, चंदनप्रीत ने म्यूजिकल चेयर में सिल्वर मैडल प्राप्त किये है। संस्था डायरेक्टर सुखदेव सिंह ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए शुभ कामनाऐं दी। चेयरमैन श्री चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य में भी ऐसे ही मेहनत कर संस्था का नाम चमकाने को कहा।