You are currently viewing सुषुप्त शक्तियां जगाने, आनंद बरसाने और रब से मिलाने आ रहे है प्रेरणामूर्ति भारती श्री जी , नोएडा में 9 मार्च को होगा दिव्य सत्संग,  ये 5 खास कार्य रहेंगे सत्संग में आकर्षण का मुख्य केंद्र 

सुषुप्त शक्तियां जगाने, आनंद बरसाने और रब से मिलाने आ रहे है प्रेरणामूर्ति भारती श्री जी , नोएडा में 9 मार्च को होगा दिव्य सत्संग, ये 5 खास कार्य रहेंगे सत्संग में आकर्षण का मुख्य केंद्र 

(अमन बग्गा- चीफ एडिटर-9888799688)

नोएडा ( अमन बग्गा) आग लगी आकाश में, झर झर पड़त अंगार , संत न होते जगत में तो जल मरता संसार !

भारत की सर्वांगीण उन्नति में संतों की हमेशा से बड़ी भूमिका रही है. हमारे देश में भी समय-समय पर राजा-प्रजा आदि को शिक्षित एवं जागरूक करने में उनकी बड़ी कृपा रही है. ऐसे में जब भी इतिहास के पन्नो को उठाकर देखेंगे तो भारतीय संस्कृति का भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्व में डंका बजाने वाले और भारत को विश्व गुरु के पद पर आसीन करने के लिए सब से अधिक योगदान देकर प्रयास करने वाले संत परम् पूज्य संत श्री आशाराम बापू जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा दिखाई देगा। उन का ऋण कभी भी चुकाया नही जा सकता। भले ही उंन्हे षडयंत्र के तहत फर्जी झूठे केस फसा कर जेल में बंद कर दिया गया हो मगर उन के करोड़ो शिष्य और उन की सुपुत्री प्रेरणामूर्ति भारती श्री जी आज भी उन के ज्ञान को जनजन तक पहुंचाने के लिए रात दिन प्रयासरत है।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रेरणामूर्ति भारती श्री जी का दिव्य सत्संग 9 मार्च को सनातन धर्म मन्दिर सी ब्लॉक सेक्टर 19.नोएडा उत्तर प्रदेश (नजदीक सेक्टर 16 और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन नोएडा) में आयोजित सुबह 11 बजें खास विद्यार्थियों व शाम 4 बजे  सभी के लिए आयोजित किया जा रहा है। सुबह शाम भक्तजनों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई है।

ये 5 खास कार्य रहेंगे आकर्षण का मुख्य केंद्र 

1■ .विद्यार्थी सत्संग -सुबह 11 बजे प्रभुजी द्वारा विद्यार्थियों के लिए खास सत्र होगा। जिस में विद्यार्थियों की सर्वांगीण उन्नति के लिए विशेष जानकारियां प्राप्त होगी। इस दुर्लभ ज्ञान के लिए बच्चों को ये मौका हाथ से नही गवाना चाहिए।

2■. ध्यान – शाम में बच्चे युवाओं वृद्धजनों आदि सभी के लिए विशेष सत्संग होगा। जिस में ध्यान द्वारा प्रभु जी साधकों को भीतरी आत्मिक आनंद की अनुभूतियां करवाएंगे।

3■.भजन – रब को छू कर आती प्रेरणामूर्ति भारती श्री जी की मधुर वाणी द्वारा बोले जाने वाले भजनों पर हज़ारों साधक झूम झूम कर रब का आनंद लूटेंगे।

4■. दुर्लभ आत्म ज्ञान – शरीरिक स्वाथ्य, भौतिक उन्नति और आत्मिक उन्नति में सफलता के लिए प्रभु श्री से मिलेगा खास मार्गर्दशन, तात्विक ज्ञान

5■.कुंडलिनी जागृत – सन्तों के सानिध्य में बैठ कर भजन कीर्तन जो सत्संग व ध्यान करने से हमारी सोई हुई शक्तियों को जगाने का दुर्लभ अवसर प्राप्त होता है।