जालंधर : श्री गोरी शंकर मंदिर ओल्ड ग्रीन एवेन्यू की तरफ से कलश यात्रा निकाली गई। इस मौके मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राज कुमार तिवारी,पार्षद चन्द्रजीत कौर संधा, बीजेपी के जिला सचिव एडवोकेट अमित संधा,सुप्रीत कलसी,सौरव सेठ,कुलविंदर सिंह,किरण नागपाल,प्रीति शर्मा,नीलू ठाकुर,रमेश शर्मा,डॉ शर्मा,विनोद खन्ना,चोपड़ा,वरुण सहगल समित बेरी, समेत भारी संख्या में भक्तों का हजूम उमड़ा। इस मौके कलश यात्रा में रास्ते मे जगह जगह पर लंगर लगाए गए। पंडित राज कुमार ने बताया कि 16 दिसंबर को मंदिर में भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।