You are currently viewing वाह रे जालंधर कांग्रेस,सुखबीर बादल के विरोध की आड़ में कांग्रेसी नेताओं का पब्लिसिटी स्टंट, कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर हुआ फोटोसैशन

वाह रे जालंधर कांग्रेस,सुखबीर बादल के विरोध की आड़ में कांग्रेसी नेताओं का पब्लिसिटी स्टंट, कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमकर हुआ फोटोसैशन

अमन बग्गा –  पंजाब सरकार के खिलाफ धरना लगाने के लिए आज अकाली दल की ओर से जालन्धर प्रशासनिक काम्पलैक्स के बाहर धरना लगाया गया जिसमें पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व राजस्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया सहित भारी संख्या में अकाली नेता इकट्ठे हुए। इस धरने सुखबीर बादल सहित मजीठिया जम कर कैप्टन सरकार पर बरसे और नारेबाजी की। सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि कैप्टन सरकार एससी/बीसी छात्रों के साथ धक्केशाही कर रही है और उनकी स्कॉलरशिप का फंड अन्य कामों में इस्तेमाल कर रही है। जिससे पंजाब के तमाम स्कूल कालेजों में पढऩे वाले एससी/बीसी छात्रों को परेशान किया जा रहा है।

वहीं इस धरने में मुफ्त की सुर्खियां बटोरने के लिए जिला कांग्रेस प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया सहित अन्य 10 कांग्रेसी के नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान मीडिया मे सुर्खियां बटोरने एवं अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता में एक फोटोसैशन करवाया गया जिसमें करीब 10 कांग्रेसी नेता काले झंडे लेकर हाथ में खड़े नजर आ रहे हैं और कांग्रेस भवन के बाहर फोटो सैशन करवा रहे हैं जबकि इस स्थान से करीब 200 मीटर दूर सुखबीर बादल कांग्रेस सरकार खिलाफ बरस रहे थे। तस्वीरों में जिला कांग्रेस प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया, सतनाम बिट्टा, नासिर सलमानी, अमृत खौसला, सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी नजर आ रहे हैं।

देखें फोटो सैशन की कुछ तस्वीरें..