You are currently viewing लुधियाना : 11 ग्राम हेरोइन 1350 नशे की गोलियों ओर 28600 रुपये की ड्रग मनी के साथ पुलिस ने दबोच लिया मोहम्मद इस्लाम

लुधियाना : 11 ग्राम हेरोइन 1350 नशे की गोलियों ओर 28600 रुपये की ड्रग मनी के साथ पुलिस ने दबोच लिया मोहम्मद इस्लाम

Punjab Live News (PLN News)

PLN लुधियाना: (राजेश भंडारी) नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बस्ती जोधेवाल वाल की इंचार्ज माधवी शर्मा ओर उनकी पुलिस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब बैंक कलोनी नूरवाला रोड के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम को 11 ग्राम हेरोईन के साथ पकड़ा गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी के घर से 1350 नशे की गोलियां ओर 28600 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुये एडीसीपी गुरप्रीत सिकंद ने बताया कि इस्लाम पहले किसी निजी ऑनलाइन चैनल मे पत्रकार रह चुका है। जिसके उपर पहले भी अलग अलग थानों में 2 मुक़दम्मे दर्ज हैं। पूछताछ में इस्लाम ने बताया कि वो तलवंडी में सोनू नाम के व्यक्ति से हेरोइन लाके बेचने का काम करता है, जिस पर पुलिस द्वारा सम्बंधित थाने से संपर्क किया तथा रेड करके आरोपीयों से 8 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया।

इसके इलावा इन्ही के बयानों के आधार पर पुलिस ने लूटपाट करने वाले 4 लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से 15 मोबाइल फोन ,एक एक्टिवा और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। इनके उपर पुलिस ने अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू करदी है।