लुधियाना : राम भक्तों का उत्साह चरम पर, श्री राम लला जी का मन्दिर अवश्य बनेगा, उन हजारों लोगों को धन्यवाद जिन्होंने विगत 9 दिसम्बर के विराट धर्म सम्मेलन को सफल बनाया – पाली सहजपाल
Punjab Live News (PLN News)
PLN लुधियाना (सुनील शुक्ला) श्री अयोध्या जी में श्री राम लला जी के मन्दिर निर्माण की मांग को लेकर पिछली 9 दिसम्बर को शहर में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए विराट धर्म सम्मेलन के बाद जिला मंत्री पाली सहजपाल और PLN की बातचीत के कुछ अंश ……….
इस बातचीत में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री पाली सहजपाल ने अयोध्या जी में श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 9/12/2018 को स्थानीय दाना मंडी लुधियाना में हुए विराट धर्म सम्मेलन में पहुंचे हजारों राम भगतों को इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिय दिल से धन्यवाद देते हुए कहा श्री राम जन्म भूमि को लेकर बरसों से कोर्ट में केस चल रहा है परन्तु वहां श्री राम मन्दिर होने के सारे प्रमाणों के मिलने के बावजूद हिन्दू आज तक निराश हैं और तारीख पर तारीख ही मिल रही हैं और कुछ नहीं। सुप्रीम कोर्ट की दृष्टी में करोड़ों हिन्दू आस्था की कोई कदर नहीं है और दुसरी तरफ आंतकवादीयों के लिय कोर्ट आधी रात को खुल जाती है, यह हिंदुओं का दुर्भाग्य है।
सहजपाल ने आगे बताया कि अब लुधियाना सहित सारे देश के राम भागतों ने मंदिर निर्माण के लिय शंखनाथ कर दिया है। जिसके तहत लुधियाना की तरह सारे भारत में ऎसे कर्यक्रम हो रहे हैं। इन आयोजनों द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि सरकार मन्दिर निर्माण के पक्ष में कोई ठोस नीति अपनाए ताकी मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो सके। सहजपाल के अनुसार संत समाज के अगले आदेश मिलने पर राम भगत अयोध्या जी भी जायेंगे ताकि प्रभु श्री राम जी की जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो और हर हिन्दू की यही पुकार है।
पाली सहजपाल से हुई इस खास बातचीत के इस मौके पर सुखदेव जिला सह संयोजक राकेश ठाकुर, विकास शर्मा, हरीश वर्मा, संदीप मेहरा, सरबजीत पांडे, उमेश कुमर, अमित गुप्ता, मनीष राजपूत, अमन जयसवाल, हीरा वर्मा, प्रिंस, शालू, अमन शौरी, कुलभूषण, योगेश माटा, गुलशन कुमार, सुनील अत्यादि उपस्थित थे॥