You are currently viewing लुधियाना में हुआ कोरोना ब्लास्ट. चपेट में आए 228 लोग. 9 लोगों की मौत

लुधियाना में हुआ कोरोना ब्लास्ट. चपेट में आए 228 लोग. 9 लोगों की मौत

 

लुधियाना( अनिल अग्निहोत्री) कोरोना वायरस का लुधियाना में फिर से आज बड़ा विस्फोट हो गया है, लुधियाना के सिविल सर्जन डाॅ राजेश बग्गा ने बताया कि कोरोना से प्रभावित 9 मरीजों की आज मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि सभी मृतक मरीज लुधियाना जिले से संबंधित थे, जबकि आज 228 नए मामले सामने आए हैं, जिन में से 211 लुधियाना से संबंधित है, जबकि 17 मरीज लुधियाना से बाहर के जिलों और राज्यों से संबंधित है।