लुधियाना ( अनिल अग्निहोत्री) लुधियाना के मेहरबान इलाके गांव सीड़ा में स्थित आरआर फैब्रिक फैक्ट्री में करीब 18 नकाबपोश लुटेरों ने फैक्ट्री के चार वर्कर और सिक्योरिटी गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बना कर 18 लाख रुपये वर्करों के मोबाइल और दस हजार रुपये सिक्योरिटी गार्ड की बाइक और सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर लेकर दो महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर फरार हो गए है।
लुटेरों ने तलवारें, खंजर और चाकू
की नोक पर दो अलग-अलग गाड़ियों में धागा, कपड़ा लाद कर भाग गए।
पुलिस ने 18 युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच में जुट चुकी है पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है। जिसमें दो गाड़ियां नजर आ रही है। मामले की जांच की जा रही है। वही लूट की वारदात करते समय एक लुटेरें के मुह से कपड़ा हटने की वजह से वर्करों ने एक लुटेरा को देख लिया था।
अब पुलिस उक्त आरोपी को स्कैच तैयार करवा कर उसे पकड़ने की कोशिश करेगी।