लुधियाना (अनिल / अश्विनी )पंजाब में कोरोना से 15वीं मौत हो गई है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या भी 200 पार हो गई है। लुधियाना के डीएमसी में कोरोना पॉजिटिव 58 वर्षीय कानूनगो की मौत हो गई है।
वही लुधियाना की जिला मंडी अफसर जसबीर कौर भी कोरोना का शिकार हो गई है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। बताया जा रहा है कि बीते समय जब एसीपी अनिल कोहली ने आढ़तियों के साथ बैठक की थीं तब मंडी अफसर जसबीर कौर भी बैठक में शामिल हुई थी।
आप को बता दे कि शुक्रवार को लुधियाना में चार और जालंधर में चार नए मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 207 हो गई। इनमें से 15 की मौत हो चुकी है।
लुधियाना के सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा के मुताबिक पॉजिटिव कानूनगो को कार्डिक अरेस्ट हुआ है। उधर, एसीपी की हालत भी नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर हैं। लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या अब 18 हो गई है। इनमें से एक मरीज जालंधर और एक बरनाला का भी है।