You are currently viewing लुधियाना : जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर गाजियाबाद में आमरण अनशन पर स्वामी यती नृसिंहानन्द जी के समर्थन में उतरे शहर के संगठन
लुधियाना : जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर गाजियाबाद में आमरण अनशन पर स्वामी यती नृसिंहानन्द जी के समर्थन में उतरे शहर के संगठन

लुधियाना : जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर गाजियाबाद में आमरण अनशन पर स्वामी यती नृसिंहानन्द जी के समर्थन में उतरे शहर के संगठन

Punjab Live News (PLN News)

PLNलुधियाना: (अशवनी शर्मा) जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आमरण अनशन कर रहे स्वामी यती नृसिंहानन्द जी के समर्थन में अब लुधियाना के शहर के संगठन भी मैदान में आ गए हैं।

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर आज सारा दिन स्वामी नरसिंह आनंदन के समर्थन में हिंदू समाज पार्टी, हिन्दू स्टूडेंट फेडरेशन और अन्य संगठनों ने 1 दिन का सांकेतिक अनशन किया। इस अवसर पर हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश खुराना और हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन के उत्तर भारत प्रमुख परविंदर पट्टी ने कहा कि भारत में चीन की तरह सख्त कानून लागू होना चाहिए दो से ज्यादा बच्चे होने पर सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाए।

यही नहीं उन लोगों के वोटर कार्ड आधार कार्ड को भी निरस्त करके उनसे वोट लेने और वोट देने का अधिकार छीन लिया जाए इन दोनों नेताओं ने कहा कि जिस तरह से भारत की आबादी बढ़ रही है उससे आने वाले समय में देश में स्थिति और भी विस्फोटक हो जाएगी, इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की अति आवश्यकता है। इस मौके पर इन दोनों नेताओं के अलावा अश्विनी हिंदू, शिवम महावीर, हेमंत ठाकुर, राजन राणा, दिलीप राणा, विजेश गौरी शंकर और सनी गरचा के अलावा अन्य बहुत सारे लोग उपस्थित थे।