You are currently viewing रिश्वतखोर सावधान ! इस ख़बर से ले लें सबक और सुधर जाए नही तो पटवारी हरविंदर सिंह जैसा हश्र भुगतने के लिए रहे तैयार

रिश्वतखोर सावधान ! इस ख़बर से ले लें सबक और सुधर जाए नही तो पटवारी हरविंदर सिंह जैसा हश्र भुगतने के लिए रहे तैयार

जालंधर(अमन बग्गा) जल्दी अमीर होने की लालसा और पेसो के लालच ने एक और पटवारी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ये खबर उन रिश्वतखोरों के लिए सबक है जो जनता से रिश्वत लेकर अपने व अपने परिवार के ऐशो आराम व बड़े बड़े शोंक पूरे करने का जोखिम भरा रास्ता अपनाते है। मगर उन्हें शायद ये पता नही कि विजिलेंस विभाग का जब कहर टूटता है तो बाद में केवल पछतावा हाथ लगता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने लुधियाना के जसवंत सिंह की शिकायत पर
अमृतसर जिले के राजस्व हलका दोलो नंगल में तैनात पटवारी हरविंदर सिंह को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।
जसवंत सिंह ने शिकायत की थी कि उन की प्रॉपर्टी का
इंतकाल माता के देहांत के बाद उसके और उसके पिता के नाम करने के बदले पटवारी 35 हजार रुपए की मांग कर रहा था।
जिस के बाद कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने पटवारी हरविंदर सिंह को अपने जाल में फंसा लिया और रँगे हाथों रिश्वत लेते काबू कर लिया।

 

(हमारी खबरें अधिक से अधिक शेयर करें)