You are currently viewing रिम्पी रेडियो और विकास शर्मा के मामले में आया नया मोड़. आरोपी विकास शर्मा ने किए कई सनसनीखेज खुलासे. कहा मुझे जानबूझ कर झूठे केस में फसाया गया. जल्द पुलिस के सामने पेश करूंगा सारे सबूत

रिम्पी रेडियो और विकास शर्मा के मामले में आया नया मोड़. आरोपी विकास शर्मा ने किए कई सनसनीखेज खुलासे. कहा मुझे जानबूझ कर झूठे केस में फसाया गया. जल्द पुलिस के सामने पेश करूंगा सारे सबूत

 

जालंधर (PLN) रिम्पी रेडियो के साथ हुई 65 लाख की ठगी के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब आरोपी पक्ष विकास शर्मा ने पूरे मामले में कई सनसनीखेज खुलासे करते हुए कहा कि जो मामला उनके खिलाफ पुुलिस द्वारा दर्ज किया गया है दरअसल इसमें कोई भी ठगी नहीं हुई और न ही मैने कोई प्राप्टी बेचने के बदले 65 लाख रुपये बतौर ब्याना लिया था बल्कि हकीकत में मैने रिम्पी रेडियो के मालिक सुरजीत सिंह के पुत्र शरणजीत सिंह उर्फ राजू से 16 अप्रैल 2018 को 30 लाख रुपये 3 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे जिसमें 20 लाख रुपये नगद तथा 10 लाख के चैक थे।

 

इसके बदले उन्हे मैने अपने खांबड़ा स्थित अपने फार्म हाउस की रिजिस्ट्री तथा 4 खाली चैक गिरवी रखे गए थे जिस दौरान एक गवाह भी था।

 

ब्याज पर ली गई राशि में से मैने 8 लाख रुपये तीन किश्तों में वापिस कर दिए इसके अलावा 90 हजार रुपए की 9 किस्तें भी दी हैं।

 

कोविड के कारण काम ठप्प होने के बाद रकम नहीं दी गई इसके लिए कई बार रिम्पी रेडियो के मालिक सुरजीत सिंह से मुलाकात भी की गई

 

और उनसे कुछ मौहलत मांगी गई मगर उन्होने नहीं दी और वह हमे झूठे केस में फसाने की धमकियां देने लगे।

मगर सुरजीत सिंह के पुत्र शरणजीत सिंह उर्फ राजू ने पुलिस को गुमराह करके मेरे तथा मेरी पत्नी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवा दिया। जबकि हमने किसी के साथ कोई ठगी नहीं की और न ही कोई जमीन का सौदा किया था। यह कागज तथा 4 खाली चैक सिक्यिोरिटी के बदले दिए गए थे।

इस मामले में जुड़े सारे सबूत जिसमे आडियो और विडियो रिकार्डिंग मेरे पास है जिसमें साफ साबित होता है कि मैने या मेरी पत्नी ने जमीन के बदले कोई ठगी नहीं की।

रिम्पी रेडियो के मालिक सुरजीत सिंह के पुत्र शरणजीत सिंह उर्फ राजू उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। मैं जल्द सारे सबूत पुलिस के समक्ष पेश किए जाएंगे।

इस मामले में सुरजीत के पुत्र शरणजीत सिंह (राजू) ने कहा कि विकास शर्मा झूठ बोल रहा है जबकि हकीकत में यह दो मामले हैं यह सारे सबूत पुलिस के पास मौजूद हैं।
जब राजू से उनका पक्ष जानने के बाद दोबारा विकास शर्मा से संपर्क किया तो उन्होने बताया कि उन्होने केवल 30 लाख रुपये ही ब्याज पर लिए थे। प्रशासन को गुमराह करने के लिए 2 मामले बनाए जा रहे हैं।