इन दिनों राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। केरल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की ये रैली सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दरअसल इस चुनाव में मंच पर उनके भाषण को अनुवाद करने के लिए एक स्थानीय अनुवादक रखा गया था। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि राहुल गांधी की बातों को उनका अनुवादक एक बार में सुन नहीं पा रहा था जिसकी वजह से वह सही से उसका अनुवाद नहीं कर पा रहा था।
अनुवादक को बार-बार राहुल गांधी से पूछना पड़ रहा था कि वह क्या बोल रहे हैं। एक बार तो ऐसा हुआ कि अनुवादक ने अपनी माइक हटा दी और बिना माइक के ही उनके भाषण का अनुवाद करने लगे इस बीच राहुल गांधी ने तुरंत माइक खींच कर उनके सामने कर दिया। ये पूरा माजरा कुल 5 मिनट तक चला इस दौरान राहुल गांधी भी हसते नजर आए।
नीचे लिंक पर क्लिक करके देखिये पूरा वीडियो !