वाराणसी (अमन बग्गा) राम मंदिर न बनाये जाने और कश्मीर में धारा 370 न हटाये जाने पर नाराज संत हरिहरा नन्द जी सनातन संस्कृति रक्षा दल राजनीति पार्टी में शामिल हो गए है।
उन्होंने दावा किया है कि उन के एक लाख अनुयायी है जो लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेंगे।
इस मौके SSRD के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु चरण दास ,राष्ट्रीय सचिव राधे मोहन, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश सेतिया व कैप्टन बिनदेशवरी प्रसाद ,अश्वनी प्रचार मंत्री ने महाराज को पुष्प मालाएं पहना कर पार्टी में शामिल किया।
इस मौके हरिहरा नन्द जी महाराज ने बताया कि मोदी ने 2014 में देश के करोड़ो लोगों से भगवान श्री राम मंदिर निर्माण का वादा करके और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने का झूठा वादा करके वोट लेकर सत्ता हासिल की मगर न तो राम मंदिर बना न धारा 370 ही हटाई गई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने करोड़ो हिंदुओ को मूर्ख बनाया है।
उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति रक्षा दल के साथ मिलकर मैं और मेरे एक लाख भक्त देश के लोगों को बताएंगे कि किस तरह से मोदी ने हिंदुओ से धोखा किया है।
संत हरिहरा नन्द जी की वीडियो देखें ⇓⇓⇓⇓