You are currently viewing मुख्यमंत्री कैप्टन व डीजीपी दिनकर गुप्ता के होते हुए पंजाब में आंतकियों व गैंगस्टरों का बचना नामुमकिन : निशांत शर्मा*

मुख्यमंत्री कैप्टन व डीजीपी दिनकर गुप्ता के होते हुए पंजाब में आंतकियों व गैंगस्टरों का बचना नामुमकिन : निशांत शर्मा*

 

मोहाली ( अमन बग्ग्गा )शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा और राष्ट्रीय चैयरमैन रवि शर्मा ने पठानकोट में एके 47, दो मैग्जीन, दस ग्रेनेड समेत पकड़े गए आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान के दो आतंकियों को पकड़ने पर पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि मुझे कैप्टन अमरिंदर सिंह डीजीपी दिनकर गुप्ता डीजीपी आई जी बॉर्डर रेंज व एसएसपी पठानकोट पर हमें गर्व है जिन की बदौलत आज एक बार फिर से आंतकी सलाखों के पीछे पहुंचे है।

उन्होंने कहा कि यह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जाबांज पुलिस अधिकारी डीजीपी दिनकर गुप्ता की उच्चतम सूझबूझ से ही सम्भव हुआ है कि पंजाब में आंतकी व गैंगस्टर अपने नापाक इरादों में सफल नही हो पाते।

उन्होंने कहा कि हमें पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर पूरा भरोसा है कि वह पंजाब दहलाने की फिराक में छूपे बेठे अन्य आंतकियों को जल्द ही पकड़ कर जेल में डालेंगे।

उन्होंने कहा कि कैप्टन साहिब के सख्त दिशानिर्देशानुसार व डीजीपी साहिब के नेतृत्व व मार्गदर्शन से पंजाब पुलिस के जाबांज अधिकारियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर आतंकियों व गैंगस्टरों से हमेशा लोहा लिया है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन साहिब व डीजीपी साहिब के दिशानिर्देशानुसार ही पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने अदम्य साहस. बहादुरी और उत्तम रणनीति के चलते ही कई आंतकी मॉड्यूल को पकड़ा है कई अति अत्याधुनिक हथियार बरामद किए है।

उन्होंने कहा कि कई आतंकियों व गैंगस्टरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया और कईंयों को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे वीर पुलिस अधिकारी पंजाब के लोगों की सुरक्षा में रात दिन ड्यूटी कर अपना फर्ज निभा रहे है हमें उन पर गर्व है।