You are currently viewing भाजपा ने जारी की महिला प्रभारियों की सूची, पार्षद रमा महाजन समेत इन नेत्रियों को मिली जिम्मेदारी

भाजपा ने जारी की महिला प्रभारियों की सूची, पार्षद रमा महाजन समेत इन नेत्रियों को मिली जिम्मेदारी

◆ अमृतसर से पार्षद रमा महाजन को बटाला

◆अमृतसर शहरी और देहाती से डिंपल भारद्वाज

◆बरनाला से सुरेक्षा गुप्ता

◆बठिंडा शहरी से परमिंदर

◆बठिंडा देहाती से गीता चौधरी

◆फरीदकोट से सुखमिंदर कौर

,◆फतेहगढ़ साहिब गीता पृथी

◆फाजिल्का से गीता चौधरी

◆फ़िरोज़पुर से नीलम शर्मा

◆गुरदासपुर नित्ति तालवाड़

◆होशियारपुर से चंद्र रेखा (निक्की)

◆जगराओं सुधा खन्ना जिला इंचार्ज 

◆जालंधर देहाती उत्तरी से सुमन सहगल

◆जालंधर देहाती दक्षिणी से कमलजीत कौर सिम्मी

◆जालंधर शहरी से डिम्पल भारद्वाज

◆कपूरथला से अर्चना जैन

◆खन्ना से डॉली गोसाईं

◆लुधियाना से सीमा शर्मा

◆मनसा से नीरू शर्मा

◆मोगा से अम्बिका बजाज

◆मोहाली से सीमा शर्मा, मुकेरियां से रजनी कौशल

◆मुक्तसर से मनीषा सूद

◆नवाशहर से नम्रता

◆पटियाला शहरी से ऐकता नागपाल

◆पटियाला देहाती उत्तरी से पायल मोदगिल

◆पटियाला देहाती दक्षिण- मोनिका शर्मा

◆पठानकोट से नेक मेहनास/आरती तात्याल

◆रोपड़ से नीतू खुराना

◆संगरूर-1 से बलजिंद्र कौर

◆संगरूर-2 से सुखजीत कौर

◆तरनतारन से निशा अग्रवाल को

जिला इंचार्ज के पद पर नियुक्त किया गया है।