पंजाब( अमन बग्गा) केजरीवाल की झाड़ू दिल्ली में तो चली, ख़ूब चली, इतनी चली कि सारी की सारी पार्टियां साफ़ हो गयीं. कमाल की बात थी वह. आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ राजनीति की सफ़ाई करने का नारा लगा कर आयी थी. तो पार्टियों को तो साफ़ कर दिया उसने. लोगों को लगा कि बस अब राजनीति की गन्दगी पर भी झाड़ू फिरेगी. झाड़ू तो फिरी. लगातार फिर रही है, लेकिन राजनीति पर नहीं, अपने आप पर, ख़ुद ‘आप’ पर!
झगड़े, अलगौझे, विवाद, स्कैंडल और तमाशे!
अपने चार साल से भी कम के सफ़र में आम आदमी पार्टी कहाँ से चल कर कहाँ पहुँची? कितनी बड़ी-बड़ी बातें थीं, कितने नेक इरादे थे, कितने त्याग के संकल्प थे. और चार साल में दिखा क्या? झगड़े, अलगौझे, विवाद, स्कैंडल और तमाशे! राजनीति कितनी साफ़ हुई, पता नहीं. आम आदमी पार्टी की सरकार ने काम क्या किया, किया भी या नहीं किया, लोगों को यह बात पता हो या न हो, उसकी चर्चा हो या न हो, चटख़ारों में चर्चा जिन बातों की होती रही है और हो रही है, वह पार्टी के भविष्य पर बड़ा सवाल है.
लेकिन एक के बाद एक MLA MP पार्टी को अलविदा कह रहे है।
पंजाब में बड़ा झटका
अब आम आदमी पार्टी को पंजाब में बड़ा झटका लगा है. यहां आप विधायक बलदेव सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बलदेव सिंह पंजाब की जैतो सीट से विधायक हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है. लेकिन पार्टी की ओर से अभी तक उनका स्वीकार नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह सुखपाल सिंह खैरा के करीबी हैं. आपको बता दें कि खैरा ने कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी. उन्होंने आरोप लगाए थे कि अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद जिस मकसद से पार्टी का गठन किया गया था, यह उस विचारधारा और सिद्धांत से पूरी तरह भटक गई है. खैरा और पार्टी के एक अन्य बागी विधायक कंवर संधू को पिछले साल नवंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित भी कर दिया गया था.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रह चुके और दिसंबर 2015 में कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले खैरा ने केजरीवाल को अपना इस्तीफा देने के दो दिन बाद ही नई पार्टी का ऐलान कर दिया था. नई पार्टी का नाम पंजाबी एकता पार्टी रखा गया और यह पूरी तरह पंजाब केंद्रित और क्षेत्रीय दल होगा.