प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत पर राहुल गाँधी ने कसा तंज , पढ़ें

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भाजपा की मोदी सरकार को लगातार घेरते नज़र आते हैं | राहुल गाँधी प्रधानमंत्री के ऊपर तंज कसने का एक मौका नहीं छोड़ते | कहवे कोई चुनावी रैली हो, चाहे लोकसभा का सेशन या फिर चाहे ट्वीट हों राहुल गाँधी हमेशा अपने बयानों से केंद्र सर्कार को घेरते नज़र आते हैं | आज भी राहुल गाँधी ने ट्वीट कर सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना से हो रही मौतों को लेकर जवाबदेही मांगी है |

उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर लिखा कि कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह है | इस समय 2 लाख से ज़्यादा मर चुके हैं | लेकिन इसकी जवाबदेही जीरो है |

 

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि इलाज की कमी के चलते लोग अपने प्रियजनों को खो रहे हैं | मेरी सहानुभूति आपके साथ है

 

 

बीते कल उन्होंने शायराना अंदाज़ में केंद्र को कोसा था | उन्होंने लिखा था कि इस सिस्टम का दिल पत्थर का हो चुका है |