जालंधर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के जालंधर स्थित ग्रीन पार्क आश्रम में 7 अरब सत्कर्म महायोजना कार्यक्रम के अंतर्गत मोगा पंजाब में जन्मे इंजीनियर ब्रह्माकुमार रामप्रकाश सिंगल जो कि वर्तमान में अमेरिका से यहां पधारे हैं उन्होंने कहा कि अध्यात्म हमें सत्कर्म करने और उनको जमा करने का तरीका सिखाता है ब्रह्माकुमार रामप्रकाश वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले में शामिल थे तथा इस हमले के दौरान वह परमपिता परमात्मा की स्मृति से सीढ़ियों से नीचे उतरे और उन्होंने संकल्प लिया कि आतंकी हमले से ऐसी सुरक्षित इमारत को हिलाया जा सकता है तो हम छोटे-छोटे कर्म करके सत्कर्म जमा कर दुनिया में सकारात्मक वातावरण पैदा कर सकते हैं इस अवसर पर सेवा केंद्र की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी रेखा दीदी ने कहा कि कोई भी कार्य हमारे लिए छोटा बड़ा नहीं है आध्यात्मिकता हमें सिखाती है की हर कर्म को दिल से प्यार से करना चाहिए अपने हर कर्म के द्वारा दूसरों को खुशी देने का कार्य करना चाहिए अगर हम खुश होंगे और हमारे साथ रहने वाले खुश होंगे तो अवश्य ही समाज में एक दिव्यता का खुशहाली का माहौल पैदा होगा जिससे समाज में दिव्यता आएगी भाईचारा बढ़ेगा और अवश्य ही एक स्वर्णिम दुनिया का नजारा देखने को मिलेगा।