Video देखें
भारतीय राजनीति में नेताओं की तुलना हिंदुओं के आराध्य भगवानों से करने की परंपरा सी बन गई है। जो अब थमने का नाम नहीं ले रही है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक और क्षेत्रीय राजनीति में नई-नई एंट्री करने वाले तेजस्वी तक. सभी के कार्यकर्ता अपने नेता की तुलना भगवानों से कर रहे हैं.
इसी रिवाज को आगे बढ़ाते हुए अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बिहार के कार्यकर्ताओं ने शर्मनाक हरकत करते हुए भगवान श्री राम जी का रूप दे दिया है. बिहार की राजधानी पटना में कुछ ऐसे पोस्टर देख गए हैं जिनमें राहुल को भगवान श्री राम जी की तरह दिखाया गया है, जो संसद भवन के बाहर खड़े हैं.
इस से पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब अमेठी दौरे पर थे। तब लखनऊ में भी कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री कृष्ण जी से की गई है तो प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को अर्जुन बताया गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के बैनरों में उन्हें भगवान शिव के भक्त के रूप में प्रदर्शित किया गया था.
और हाल ही में प्रियंका गांधी की उनके समर्थकों ने उनकी तुलना देवी दुर्गा जी से कर दी थी।