You are currently viewing पैसों के लालच ने ASI को बना दिया रिश्वतखोर, विजिलेंस टीम का टूटा ऐसा कहर कि ASI से बन गया कैदी

पैसों के लालच ने ASI को बना दिया रिश्वतखोर, विजिलेंस टीम का टूटा ऐसा कहर कि ASI से बन गया कैदी

PLN( अमन बग्गा)पैसों के लालच ने एक ASI को बना दिया पहले रिश्वतखोर बनाया। और फिर विजिलेंस टीम का ऐसा कहर टूटा कि ASI को विजिलेंस की टीम ने ASI से बन डाला कैदी।

दरअसल फिरोजपुर की विजिलेंस टीम द्वारा सात हजार रुपये की रिश्वत लेते एन्टी फ्रॉड पंजाब पुलिस के एएसआई कुलवंत चंद को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस एएसआई मुदई सुखविंदर सिंह को केस से बाहर निकालने के लिए 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन 12 हजार में काम करने का सौदा तय हो गया। पीड़ित ने दोषी को 5 हजार रुपये गत दिन दिए थे , शेष राशि 7 हजार रुपये देने से पहले विजिलेंस में शिकायत की।