पूर्व आई जी कुंवर विजय प्रताप को किया सम्मानित

 

पूर्व आई जी कुंवर विजय प्रताप सिंह को हरमिंदर साहिब के बाहर सिख संगठनों ने सिरोपा डाल कर सम्मानित किया | हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष बाबा बलजीत सिंह की अगुवाई में कई पंथक व सिख संगठनों ने उन्हें सम्मानित किया | गले में सिरोपा व गोल्ड मेडल डाल संगठनों ने कहा कि आई जी ने बेअदबी कांड में बनाई SIT की निष्पक्ष जाँच की थी |

जिसके चलते आज उन्हें श्री हरमिंदर साहिब के बाहर सम्मानित किया गया | पंथक नेताओं ने कहा कि SIT जाँच में पाए गए सभी दोषियों के खिलाफ करवाई करनी चाहिए | लेकिन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दोषियों के साथ हाथ मिला लिया हैं | वह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं |
बता दें आई जी कुंवर विजय प्रताप बेअदबी मामले में बनी SIT में शामिल थे | लेकिन कुछ दिन पहले हाई कोर्ट ने SIT को रद्द कर, नयी SIT बनाने के आदेश दिए थे | जिसमें से पूर्व आई जी को हटा दिया गया था | जिसके चलते उनकी तरफ से VRS ले ली थी | उन्होंने आज कहा कि उन्होंने बेअदबी मामले में निष्पक्ष जाँच की है | वह आने वाले दिनों में भी पूरी ईमानदारी से सच का साथ देते रहेंगे |