नई दिल्ली (PLN): दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद लोग तय वक्त से ज्यादा देर तक पटाखे फोड़ते दिखे। दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। कई जगहों से मिली शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तरी जिले के डीसीपी ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे फोड़ने के लिए रात 8 से 10 बजे तक का समय तय किया था, लेकिन लोग नहीं माने। यही वजह है कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर न मानने के लिए 562 एफआईआर दर्ज की गईं और 323 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस के साथ साथ दिवाली पर एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत 72 एफआई आर दर्ज की गई है और 75 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 1705 किलो नॉन-ग्रीन पटाखे और नॉन सर्टिफाइड पटाखे जब्त किए गए।
यह जमानती धारा है। थाने से ही जमानत मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी दीवाली के दिन जमकर पटाखे जलाए गए सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली और अन्य त्योहारों के मौके पर रात आठ से 10 बजे के बीच ही पटाखे फोडऩे की अनुमति दी थी।
दिल्ली की हवा एक बार फिर से ज़हरीली हो गई है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब की श्रेणी में आ गई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके में लोगों ने रात आठ से दस बजे के बीच पटाखा फोडऩे के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई समय-सीमा का उल्लंघन किया। दिल्ली के लगभग हर इलाके में विजिबिलिटी कम हो गई है। चारों तरफ धुआं-धुआं ही दिख रहा है।