पकड़ा गया शातिर चोर.चांदी सोने के गहने और मोबाइल बरामद
चोरी किए हुए सोने ओर चांदी के गहनों समेत एक चोर गिरफ्तार।
PLNलुधियाना: (राजेश भंडारी) पीरू बन्दा मुहल्ले में थोड़े दिन पहले हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए,सलेम टाबरी पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पीरू बन्दा मुहल्ले के ही रहने वाले नरिंदर सिंह के रूप में हुई है।
एक प्रेसवार्ता में ए डी सी पी गुरप्रीत सिकंद ने बताया कि ,नरिंदर सिंह ऑटो चालाने का काम करता है, पुलिस द्वारा जब नरिंदर सिंह के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके घर से 208 ग्राम सोने और 520 ग्राम चांदी के चोरी के गहने ओर एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। बतादें की उक्त दोषी पर पहले भी चोरी ओर स्नैचिंग के मुक़दम्मे थाना सलेम टाबरी में दर्ज हैं।