पंजाब सरकार ने लॉकडाउन की अटकलों पर लगाया विराम, इन छह जिलों में बढ़ेगी सख्ती

पंजाब सरकार की रिव्यु मीटिंग में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लॉकडाउन की अटकलों पर विराम लगा दिया है | उन्होंने कहा कि लॉकडाउन किसी समस्या का समाधान नहीं है | मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के 6 जिलों में सख्ती बढ़ाई जाएगी | इन छह जिलों के DC को जिलों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन के आदेश दिए हैं |

इन 6 जिलों में बढ़ेगी सख्ती – जालंधर , पटियाला, अमृतसर, मोहाली, बठिंडा, लुधियाना

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी DC अपने अपने क्षेत्र में माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बना कर कोविड टेस्टिंग 100 फीसदी कर दें | यानि कि एक कन्टेनमेंट जोन बनाने के बाद उस इलाके में हरेक व्यक्ति का कोविड टेस्ट किया जाये | जिससे कोविड संक्रमण की चैन तोड़ने में सहायक होगा |

इसके साथ ही उन्होंने कहा लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों के पलायन का कारण बनेगा | जिससे संक्रमण फैलने की संभावना है | उन्होंने सभी उद्योग मालिकों से कहा कि वह अपनी लेबर में अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसकी पूर्ण रूप से मदद करें | उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन के अंदर सभी रेस्त्रां वाले कोविड नियमों का ध्यान रखें |
बता दें, मीटिंग में DC भी मौजूद थे |

पाठकों से निवेदन है कि अपनी व अपने परिवार की भलाई के लिए कोरोना नियमों का पालन करें |