You are currently viewing धर्म परिवर्तन करवाने वालें फ्रेंको को बेल और धर्म परिवर्तन को रोकने वाले हिंदू संत श्री आसाराम बापू को जेल : हिन्दू संगठन, मुख्य गवाह की मौत के बाद फ्रैंको मुलक्कल पर भड़के हिन्दू संगठन, फ्रेंको की जमानत रद्द कर सीबीआई जांच करने की मांग

धर्म परिवर्तन करवाने वालें फ्रेंको को बेल और धर्म परिवर्तन को रोकने वाले हिंदू संत श्री आसाराम बापू को जेल : हिन्दू संगठन, मुख्य गवाह की मौत के बाद फ्रैंको मुलक्कल पर भड़के हिन्दू संगठन, फ्रेंको की जमानत रद्द कर सीबीआई जांच करने की मांग

धर्म परिवर्तन करवाने वालें फ्रेंको को बेल और धर्म परिवर्तन को रोकने वाले हिंदू संत श्री आसाराम बापू को जेल : हिन्दू संगठन, मुख्य गवाह की मौत के बाद फ्रैंको मुलक्कल पर भड़के हिन्दू संगठन, फ्रेंको की जमानत रद्द कर सीबीआई जांच करने की मांग

जालंधर (अमन बग्गा) पूर्व बिशप के मुख्य गवाह की मौत होने के बाद जालंधर के हिन्दू संगठनों के कई हिन्दू नेताओं का गुस्सा फूट पड़ा है। चारों तरफ फ्रेंको का विरोध बढ़ने लगा है। हिन्दू संगठनों ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल द्वारा नन के साथ दुष्कर्म और मुख्य गवाह की मौत होने के मामले की सीबीआइ जांच करवाने की मांग रखी है।

इस संबंध में भारत बचाओ मंच के बैनर तले विभिन्न हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में डीसी को मांगपत्र दिया।

इस मौके पर मामले के मुख्य गवाह कुरियाकोस की मौत को भी संदिग्ध बताते हुए अन्य गवाहों को व्यापक सुरक्षा देने की मांग की। इस दौरान संगठन की अगुवाई कर रहे हिन्द क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा और योगेश धीर पंजाब अध्यक्ष बजरंग दल ने कहा कि फादर कुरियाकोस पूरे मामले एकमात्र मुख्य गवाह थे। जिन्होंने बिशप को जमानत मिलने के बाद से ही खुद को असुरक्षित बताया था। बडी बात है कि प्रशासन ने इसे गंभीरता के साथ नहीं लिया, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हुई है। इस मामले की भी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि फ्रेंको को 21 दिन के बाद जमानत दे दी गई मगर 81 वर्षीय वृद्ध संत श्री आसाराम बापू जी को 5 वर्ष में एक बार भी जमानत नही दी गई। धर्म परिवर्तन करने वालो को जमानत और धर्म परिवर्तन रोकने वालो को जेेेल । ये कैसा कानून है।उन्होंने कहा कि कल उन की पेरोल अर्जी भी खारिज कर दी गई। 

 

इस मौके किशन लाल शर्मा कुणाल कोहली और इशांत शर्मा ने कहा कि पूरे मामले में दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। जबकि, किसी नारी के साथ हुए दुष्कर्म मामले को किसी भी कीमत पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ संजीव किशन लाल शर्मा, संजीव पराशर, ईशांत शर्मा, योगेश धीर, राजिदंर शिंगारी, कुणाल कोहली,मोहित वर्मा हरजीत सिंह, रणबीर कुमार, आशीष शर्मा, आशु व अन्य मौजूद थे।

 

इस बारे में जानकारी देते हुए इशांत शर्मा और संजीव पराशर ने कहा कि धर्म का प्रचार करने वाली मिशनरी बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत का स्वागत तो कर रही है, लेकिन पीड़ित नन को इंसाफ दिलाने को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि जमानत पाकर लौटे बिशप का भव्य स्वागत तो किया गया, लेकिन नन की सुध लेने वाला कोई नहीं