You are currently viewing देश भर में संत श्री आशारामजी बापू आश्रमों में मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव, हज़ारों गायों का हुआ पूजन

देश भर में संत श्री आशारामजी बापू आश्रमों में मनाया गया गोपाष्टमी महोत्सव, हज़ारों गायों का हुआ पूजन

 

PLN (अमन बग्गा) वर्तमान समय में जहां आये दिन देशी गायों को कत्लखाने भेजा जा रहा है वहीं जीवमात्र के परम हितैषी गौपालक पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के मार्गदर्शन में भारतभर में गौ संरक्षण- संवर्धन हेतु कई गौशालाएँ चलाई जा रही हैं । यहां दूध देने वाली गाय के साथ-साथ दूध न देने वाली गायों का भी पालन-पोषण व्यवस्थित ढंग से किया जाता है ।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व बापूजी की पावन प्रेरणा से जालंधर लुधियाना, जोधपुर, लखनऊ, राजकोट, सूरत, गोधरा, जम्मू , उड़ीसा आदि क्षेत्रों के साथ-साथ देश भर में उत्साहपूर्वक मनाया गया । गौ पूजन के साथ साथ जगह जगह गौ रक्षा के लिए कहीं हवन किये गये, कहीं गौरक्षा हेतु रैलियाँ निकाली गई ।

लुधियाना में साध्वी तरुणा दीदी ने सत्संग द्वारा लोगों को गौ पूजन और सेवा की महिमा बताई।

इस पावन अवसर पर अमदावाद के मोटेरा स्थित संत श्री आशारामजी श्री कृष्ण गौशाला मंदिर में गौपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे गौ पूजन करके किया गया । गौ माता को स्नान करवाकर तिलक , पुष्पादि आदि से उनका पूजन किया गया । पूजन के बाद गायों को गोग्रास व पौष्टिक लड्डू खिलाये गए ।
साधकों ने आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाकर भी गौ पूजन व सेवा का आनंद उठाया ।

इसके साथ ही पूरे विश्व में गौवंश का संरक्षण हो, कत्लखाने बंद हो, गौरक्षकों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक बल भी बढ़े इस शुभ भाव से वैदिक विधि से हवन भी किया गया । भजन सन्ध्या कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया । आश्रम के सदस्यों द्वारा गौ संरक्षण-संवर्धन के पैम्फलेट बांटते हुए आम जनता को देशी गायों की महत्ता समझायी गयी ।