जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया जानिए, कैसे एक नौकर ने साजिश रचकर दिया लूट को अंजाम

 

जालंधर के मंडी रोड़ पर दाल दाल का कारोबार करने वाले अशोक कुमार की दुकान पर काम करने वाले नौकर विशाल ने दो लाख की चोरी कर डाली | बाद में पुलिसवालों को एक मनगढंत कहानी बताई उसने बताया कि व बैंक में पैसे जमा करने गया था रस्ते में दो बाइक सवारों ने उसे किडनैप कर लिया | जिसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया |

दाल कारोबारी ने बताया कि नौकर के नंबर से उन्हें फ़ोन आया जिसने फ़ोन पर लुटेरा बन कर उनसे बात की | उसने कहा कि विशाल को दिए पैसे उससे लूट लिए हैं | जिससे उन्हें उस पर संदेह हुआ |

पुलिस जाँच में पाया गया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था | उस पर कोई शक न करे इसलिए उसने लुटेरा बनकर कारोबारी को फ़ोन किया था | लेकिन पुलिस की तरफ से सख्ती से जाँच करने पर उसने गुनाह कबूल कर लिया | ए सी पी सुखजिंदर सिंह व एस एच ओ मुकेश कुमार के सामने उसने कबूला कि अपने दो साथियों शिब्बू व मनु के साथ उसने चोरी की थी | पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर 1.92 लाख की रकम उनसे बरामद कर ली है |