*? भारत के प्रसिद्ध MD आयुर्वेदा डॉक्टर ने बताया कैसे करें कुछ ही दिनों में शुगर को कंट्रोल – शुगर के मरीज अवश्य देखें VIDEO?*
जालंधर( PLN) देश भर में कोरोना की वजह से मौतों का सिलसिला जारी है। कोरोना की वजह से जालंधर में 14वी मौत हो गई है !
कोरोना ने पचरंगा निवासी 30 वर्षीय रीटा को निशाना बनाया है। उन्होंने आज कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। मृतिका मूल रूप से बिहार की थी।