You are currently viewing जालंधर में 1000 पार हुए कोरोना केस. 71 और लोगों को हुआ कोरोना, रिपोर्ट Positive आने से मचा हड़कंप

जालंधर में 1000 पार हुए कोरोना केस. 71 और लोगों को हुआ कोरोना, रिपोर्ट Positive आने से मचा हड़कंप

जालंधर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में आज यानि बुधवार को कोरोना का बड़ा धमाका होने से शहर में हड़कंप मच गया है /

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 71 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है ।जिसके बाद जिले में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार पहुंच गया है ।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जो कोरोना पॉसिटिव मरीज आज मिले है उनमें निजी अस्पताल का डॉक्टर, करीब 20 लोग भोगपुर के और आर्मी से संबंधित लोग बताये जा रहे है

?कैंसर और हार्ट ❤️ के रोगियों के लिए रामबाण है ◆ ” ये प्रोडक्ट ◆”

◆ कलयुग की संजीवनी बूटी साबित हो रहा ये प्रोडक्ट!

? 26 तरह की भयंकर बीमारियों को जड़ से उखाड़ रहा…..

*◆??️??Nasa के अंतरिक्ष वैज्ञानिक भी कर रहे इस का सेवन*

*?️आओ जानें ये क्यों है इतना फायदेमंद*

*देखें Video?*