You are currently viewing जालंधर में मिले 7 नए कोरोना Positive केस. कुल केस हुए 155

जालंधर में मिले 7 नए कोरोना Positive केस. कुल केस हुए 155

जालंधर में आज कोरोना वायरस के सात नए Positive केस सामने आए हैं। अब शहर में कोरोना मरीजों की सँख्या 155 हो गई है।  कुछ दिन पहले जौहल अस्पताल में दम तोड़ने वाले प्रवासी मजदूर सहदेव के सम्पर्क में आने से गोबिंद नगर के 3 लोग कोरोना के शिकार हुए है।

इस के इलावा एक केस बस्ती दानिशमंदा से है और अन्य तीन श्री हजूर साहिब से लौटे श्रद्धालु हैं।