जालंधर में मिले तीन कोरोना Positive केस. इन इलाकों में लोगों में बढ़ी दहशत. कुल केस हुए 211 जालंधर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आंकड़ा अब 211 तक पहुंच गया है। आज शनिवार को 3 कोरोना Positive केस मिले है। इन में 1 ईश्वर नगर में 45 पुरूष , एक 24 वर्षीय पुरुष ग्रेटर कैलाश कॉलोनी और 1 भोगपुर की 52 वर्षीय महिला है।