

जालंधर | भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रधान रमन पब्बी की अध्यक्षता में पंजाब प्रधान श्वेत मलिक द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के चलते 2 मार्च को 11 बजे ‘कमल संदेश बाइक रैली’ स्वामी विवेकानंद चौक नजदीक एचएमवी कॉलेज से चलकर श्रीराम चौक (कंपनी बाग) तक निकाली गई।
इस मौके मंडल-12 के प्रधान अमरजीत गोल्डी व महासचिव वरिष्ठ वकील नवजोत सिंह कार्यकर्ताओं दीपक तेलु, वरिंदर पॉल बंटी, दिनेश कमल, जतिंदर कुमार, तिलक राज अरोड़ा, जोगिंदर सिंह, अनिल ठाकुर, नरेश भगत, राजेश कार्तिक, दिनेश मल्होत्रा, राहुल जामवाल, बलराज बद्दन, संजय कालड़ा समेत शामिल हुए।