You are currently viewing जालंधर में शुक्रवार को मिले 71 कोरोना Positive केस. आंकड़ा पहुंचा 1900 के करीब

जालंधर में शुक्रवार को मिले 71 कोरोना Positive केस. आंकड़ा पहुंचा 1900 के करीब

 

[Skin Specialist – Dr. Bharat]

क्लिक करें ?- http://glowingface.in

जालंधर [अमन बग्गा] जिले में कोरोना तेजी से पैर पसारता ही जा रहा है । आज शुक्रवार को पहले 21 उस के बाद 36 और अब शाम 4 बजे तक 14 और नए केस सामने आए है। आज शाम 4 बजे तक कुल केस 71 मिले है। 

 

 

कुल केस 1886 हो गए है इन में 1257 मरीज ठीक हो चुके है और 36 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

जालंधर में आज मिले 57 मरीजों में शास्त्री मार्केट में अलॉय व्हील के शोरूम के मालिक के परिवार के चार सदस्य बताए जा रहे है। कुछ ही देर में 57 मरीजों के इलाके व नाम की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।