जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार मरीजों की सँख्या में बढ़ावा हो रहा है।
आज जालंधर में कोरोना ने 18 लोगों को अपना निशाना बनाया है। अब जालंधर में कुल केस 758 हो गए है।
18 लोगों को कोरोना होने के बाद रूरावल पासला. लेसड़ीवाल. गिल शेखांवाल. भलखोना गांव. लक्ष्मीपुरा.मखदूमपुरा. राम नगर. गुरु नानक मोहल्ला भोगपुर. रंधावा और सुराजगंज इलाको में ख़ौफ़ बढ़ गया है।वही इन इलाकों में कोरोना की चपेट में आये 18 लोगों में 6 महिलाए व 12 पुरूष है।