You are currently viewing जालंधर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट. 45 लोगों की रिपोर्ट आई Positive. कुल केस 539

जालंधर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट. 45 लोगों की रिपोर्ट आई Positive. कुल केस 539

जालंधर में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर ली है। पहले जालंधर में 10 – 20 केस आते थे उस के बाद 30 से 40 केस आने लग गए। कल 78 केस आने के बाद आज 45 नए Positive केस मिलने से शहर में हड़कंप मच गया है। कोरोना की यही रफ्तार रही तो आने वाले दिनों में हालात खराब हो सकते है। 

 

आज एक साथ मिले कोरोना के 45 मरीज पहले से कोरोना पाजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना के शिकार हुए है।। अब जिले में मरीजों की संख्या 539 हो गई है। 

ये है नए मरीजों की लिस्ट-