You are currently viewing जालंधर में नही थम रहा कोरोना कहर. मिले 20 कोरोना Positive केस. इन इलाकों में मचा हड़कंप

जालंधर में नही थम रहा कोरोना कहर. मिले 20 कोरोना Positive केस. इन इलाकों में मचा हड़कंप

जालंधर में आज शुक्रवार को कोरोना के नए 20 केस सामने आए है। अब मरीजों की कुल संख्या 777 हो गई है।

संजय गांधी नगर, लेन कॉलोनी कैंट, गुरू नानक नगर,शहीद बाबू लाभ सिंह नगर,रोज गार्डन, ठाकुर सिंह कॉलोनी,लेदर कॉम्प्लेक्स, जैमल नगर,पतरा कलां,अजीत नगर,तरनतारन व करतारपुर आदि से 20 मरीज लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।