You are currently viewing जालंधर में दो सगे भाइयों पर चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत एक की हालत गम्भीर, मौके पर पहुंचे कमिश्नर

जालंधर में दो सगे भाइयों पर चली अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत एक की हालत गम्भीर, मौके पर पहुंचे कमिश्नर

जालंधर की शास्त्री मार्किट के नजदीक नेहरू गार्डन रोड पर अज्ञात 6 बाइक सवारों हमलावरों ने सेहरा फील्ड के मालिक के दोनों बेटों को गोलियां से भून डाला, जिस में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे की हालत बेहद नाजुक है। वह जिंदगी मौत से जूझ रहा है। एक का नाम दविंदर सिंह सेहरा और दूसरे का कमलदीप सिंह सेहरा है।

जानकारी के मुताबिक ये दो सगे भाई अपने दफ्तर में बैठे थे। ऐसे में बाइक और एक्टिवा पर 6 युवक आए। वह सीधा अंदर घुसे और उन्होंने दफ्तर के अंदर बैठे दोनों भाइयों पर गोली चला दी और फरार हो गए। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का कुछ युवकों के साथ पुराना विवाद चल रहा था।