जिले में कोरोना ने फिर वापसी की है। रविवार को एक साथ 71 पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। इससे पहले पिछले महीने करीब इतने ही मामले सामने आए थे। ताजा मामलों में 18 मरीज सेना के जवान हैं। शहर में अकले मखदूमपुरा में 17 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा, छोटा अली मोहल्ला, गदईपुर, कंदोला कलां, नानक गांव जमशेर, लिदद्दां, लोहियां खास, सुच्ची पिंड, बस्ती मिट्ठू, न्यू देओल नगर, माडल हाउस, पिम्स अस्पताल, गुलाब देवी रोड, अजीत नगर, बस्ती बावा खेल, काजी मोहल्ला, सूर्या एंकलेव, मिट्ठापुर में केस मिले हैं।
आज आए कोरोना पाजिटिवों की लिस्ट