जालंधर: जिला जालंधर में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हो गया है। स्थिति और ज्यादा खराब हो रही है। आज एक साथ 78 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इन मे अधिक्तर पुलिसकर्मी है जो कोरोना के शिकार हुए है।
नीचे देखें पूरी लिस्ट-
पटेल नगर, अजीत नगर गली नबर 10,न्यू अमर नगर, न्यू संतोख पुरा, बैकसाईड केएमवी कालेज , रंजीत एन्क्लेव, सूर्या एन्क्लेव,शेखांबाजार,न्यू शास्त्री नगर,न्यू गौतम नगर, कंधौला खुर्द, बिलगा नागरा, बाबू लाभ सिंह नगर, संतोखपुरा पुराना जमशेर , दीवाली गांव,तलवंडी संघेरा, शाहकोट,कूपरथला, एएसजीएलअस्पताल,गोबिदं नगर,सूरत नगर, मकसूदां, सैनिक विहार,मिट्ठापुरा रोड, धर्मपुरा, पक्का बाग, काव्या कालोनी, फेज़-2, बूटा मंडी, समस्तीपुरा, सर्वहितकारी स्कूल (गुरू गोबिंद सिंह एवन्यु) लेन-3,
? भारत के प्रसिद्ध MD आयुर्वेदा डॉक्टर ने बताया कैसे करें कुछ ही दिनों में शुगर को कंट्रोल – शुगर के मरीज अवश्य देखें VIDEO?