You are currently viewing जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका. मिले 32 नए Positive केस. बढ़ी दहशत

जालंधर में कोरोना का बड़ा धमाका. मिले 32 नए Positive केस. बढ़ी दहशत

जालंधर में कोरोना का अब तक का सब बड़ा धमाका हुआ है। एक दिन में अब तक के सब से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए है।

जालंधर में एक साथ 32 नए कोरोना पाजीटिव केस मिले है। मंगलवार दोपहर तक 32 नए पॉजिटिव केस मिलने से जिले में रोगियों की कुल संख्या 385 पर पहुंच गई है जबकि आज मिले 32 केसों में से 2 केस होशियारपुर जिले के है। वहीं मंगलवार सुबह एक महिला की मौत हो चुकी है।

कुछ ही देर में इलाकों की डिटेल इसी ख़बर में अपडेट की जाएगी!