जालंधर( PLN) जालंधर में कोरोना का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है । आज दोपहर तक कोरोना के 66 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। और 1 मरीज की मौत हो गई है।वही बठिंडा के एसएसपी भूपिंदर सिंह को भी कोरोना हो गया है।
आज 66 नए केस आने से कुल आंकड़ा 4123 हो गया है।
आज 66 मिले नए मरीजों के इलाके
आप को बता दें कि रविवार 16 अगस्त 5 बजें तक जालंधर में 4057 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके थे। और 2619 मरीज ठीक हो चुके है। और 6 अगस्त तक कुल अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है।
जालंधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 August शाम 5 बजे तक की रिपोर्ट