You are currently viewing जालंधर में इन इलाकों के 50 लोगों को हुआ कोरोना. 1600 के पार पहुंचा आंकड़ा.

जालंधर में इन इलाकों के 50 लोगों को हुआ कोरोना. 1600 के पार पहुंचा आंकड़ा.

 

 

जालंधर( अमन बग्गा) जालंधर में रविवार दोपहर तक 50 लोगों की रिपोर्ट Positive आई है। वही 336 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

 

और अब जालंधर में मरीजों की कुल संख्या 1631 हो गई है और अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

आज के मिले 50 केस न्यू हरदियाल नगर न्यू सुराजगंज, अवतार नगर ग्रीन एन्क्लेव सैदां गेट लांबड़ा बुलंदपुर न्यू हरगोबिंद नगर, पचरंगा भोगपुर तेज मोहन नगर से मिले है